बड़ी खबर: Air India और Vistara का होगा विलय

 

Air India and Vistara Merge: टाटा संस (Tata Sons) व सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) ने बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के मुताबिक, एयर इंडिया (Air India) और Vistara का विलय मार्च 2024 तक किया जाएगा. सिंगापुर एयरलाइंस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस ने बातचीत के बाद यह निर्णय लिया है.

सौदे के अनुसार, सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) की एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. प्रस्तावित सौदा मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. विस्तारा में टाटा समूह की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सा सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) के पास है. सिंगापुर एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर विस्तारा और एयर इंडिया के विलय की जानकारी दी. इस लेनदेन के हिस्से के रूप में एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी.

error: Content is protected !!