राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। विगत दिनों गायत्री विद्यापीठ में रा’य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ रा’य 200 खिलाड़ियों में गायत्री स्कूल के खिलाड़ी भी शामिल थे। इस प्रतियोगिता के बारे में स्कूल के मार्शल आर्ट प्रशिक्षक जयप्रकाश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के 19 खिलाड़ियों में से 6 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता जो कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 3 व 4 दिसंबर को संपन्न होना है। चयनित खिलाड़ी गायत्री स्कूल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ रा’य का भी प्रतिनिधित्व करेंगे। इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर ने चयनित खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र भेंटकर उ’जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया है।चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- अवनी खंडेलवाल, सचेतन चौगुले, मोक्ष साहू, खुश चावड़ा, प्रियंका चौगुले तथा गोपिका चौहान कुमिते इवेंट में अपना जौहर दिखाएंगे। ये खिलाड़ी 1 दिसंबर को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी प्रकार इस प्रतियोगिता में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा, किन्तु उन्हें करीबी हार का सामना करते हुए रजत तथा कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा। इन खिलाड़ियों में वेद पटेल, भव्य रजक, नितिन तिवारी, नमन पधारिया, अर्थव साहू, रूद्र सराफ, सार्थक राउत, योजस्व साहू, सिद्धांत मुंदड़ा, देव शर्मा तथा रौशनी राजपूत शामिल है। संस्था की इस शानदार उपलब्धि पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, सचिव हरीश गांधी, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सूर्यकांत चितलांग्या, प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, सुश्री सीमा डोल्हे, उपप्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, श्रीमती वंदना डुंभरे, वरिष्ठ क्रीडा अधिकारी अखिलेश मिश्रा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं दी।