मॉडल बनाकर छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। रातापायली प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में बस्ताविहीन शनिवार के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अधिगम सामग्री एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए। सभी बच्चों ने अपने अधिगम सामग्री के महत्व एवं उपयोग को रुचि एवं उत्साह के साथ से विस्तार से प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक एम एल साहू प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीराम मारकंडे, शिक्षक महेन्दु पटेल,राजेश हिचामे, संतोष देवांगन, सुन्दर साहू, शिक्षिका सुजाता भेलोटकर, नंदा सोनटेके द्वारा बच्चों को नियमित रूप से बस्ताविहीन क्रियाकलाप कराया जा रहा है। संकुल प्राचार्य एन एल कमरिया एवं संकुल समन्वयक श्री के के गंगबेर के निर्देशानुसार किरगी संकुल आश्रित शालाओं में बस्ता विहीन क्रियाकलाप आयोजित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!