भानुप्रतापपुर उपचुनाव : पोलिंग बूथों में वोटरों की लंबी कतारें,11 बजे तक 31 मतदाताओं ने किया वोटिंग

 

भानुप्रतापपुर/कांकेर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. मतदान जोर-शोर से जारी. सुबह से पोलिंग बूथों में वोटरों की लंबी कतारें लगी है. सुबह 11 बजे तक 31 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सुबह 9 बजे तक 18 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था. शाम तीन बजे तक मतदान चलेगा.

कांग्रेस से सावित्री मंडावी, भाजपा से ब्रम्हानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज से अकबर राम कोर्राम ये तीनों प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. भानुप्रतापपुर विधानसभा की जनता वोट देकर इनके भाग्य को ईवीएम में कैद कर रही है. पूरे विधानसभा में 95 हजार 266 पुरूष मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 555 महिला मतदाता हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी सुबह 7 बजे मतदान केंद्र तेलगरा प्राथमिक शाला पहुंचकर मतदान किया. वहीं सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम ने उड़कुड़ा पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. 256 पोलिंग बूथ में करीब 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता हैं. नक्सल इलाका होने की वजह से लगभग 6 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है.

भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने कसावाही मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया. मतदान से पहले उन्होंने मां शीतला से आशीर्वाद लेकर अपने गांव कसावाही वोट डालने पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम अपनी पत्नी के साथ कसावाही पोलिंग बूथ में मतदान किया.

error: Content is protected !!