मांगों को लेकर ट्रक ड्राइवर धरने पर बैठे;पीएम मोदी के नाम ज्ञापन

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। संपूर्ण भारत के अनुज्ञप्ति धारी समस्त ट्रक चालकों व परिचालकों के हितार्थ नियम लागू करने की मांग को लेकर जिले के बड़ी संख्या में ड्राइवर-कंडक्टर आंदोलित हो गये हैं। वे आज कलेक्टोरेट के सामने धरना-प्रदर्शन करते बैठ गये हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर एकता संगठन के अध्यक्ष हेमनाथ देवांगन,उपाध्यक्ष नंदकिशोर व सचिव तुनील कुमार देवांगन,कोषाध्यक्ष भानु प्रताप देशमुख,संयुक्त सचिव जितेंद्र यादव गंगू,मीडिया प्रभारी निलेश गहरवार इस सभी के नेतृत्व में यह आंदोलन हो रहा है। ज्ञाापन में इनका कहना है कि ट्रक ऑनर्स द्वारा वेतन भत्ता नहीं दिया जा रहा है। सड़क हादसे में अगर चालक की मौत हो जाती है या घायल हो जाते है तो उसके बाद भी गाड़ी मालिकों द्वारा मृतकों एवं घायलों के उत्तराधिकारियों को संपूर्ण बीमा राशि एवं कोई सहायता राशि नहीं दी जाती। ऐसे में समस्त ड्रायवर मानसिक रूप से परेशान रहते हैं। आंदोलनकारी संगठन की प्रधानमंत्री से मांग है कि बड़े लाइसेंस धारी ड्रायवरों के खाते में प्रति माह तीस हजार रू. बैंक अकाउंट में दिया जाये व रात-दिन मिलाकर एक हजार रू. भत्ता लिया जाये। कंडक्टरों को हर महीना दस हजार रू. वेतन तथा रात-दिन मिलाकर 700 रू. भत्ता दिया जाये। वैसे इनकी मांग 20 बिंदुओं में है।

error: Content is protected !!