किसानों के लिए बड़ी खबर! इस साल 2.5 लाख करोड़ रहेगी खाद सब्सिडी, अगले वित्‍तवर्ष में हो सकती है 25 फीसदी कटौती

 

नई दिल्‍ली. देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर है. मोदी सरकार चालू वित्‍तवर्ष में उर्वरक पर सब्सिडी का दायरा बढ़ाकर 2.3 से 2.5 लाख करोड़ रुपये कर सकती है, लेकिन अगले वित्‍तवर्ष में इसमें 25 फीसदी की बड़ी गिरावट भी आ सकती है. फर्टिलाइजर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI)ने बताया है कि 2023-24 में ग्‍लोबल मार्केट में खाद की कीमतों में नरमी आने की वजह से सरकार की सब्सिडी भी कम हो सकती है.

एफएआई ने कहा है कि सरकार की सब्सिडी के बावजूद उद्योंगों को बहुत कम मार्जिन मिल रहा है और ग्‍लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने की वजह से घरेलू बाजार में खाद के खुदरा दाम पर भी लगातार दबाव है. यही कारण है कि इस सेक्‍टर में निवेश भी तेजी से कम होता जा रहा है. हालांकि, मौजूदा रबी सीजन के लिए देश में पर्याप्‍त मात्रा में खाद है और यूरिया, डीएपी जैसे फर्टिलाइजर्स की कोई कमी नहीं है. एफएआई के अध्‍यक्ष केएस राजू ने बताया कि चालू वित्‍तवर्ष की खाद सब्सिडी 2.5 लाख करोड़ रुपये तक जा सकती है.

सब्सिडी में बढ़ोतरी करने से किसानों को बढ़ी कीमतों से राहत मिलेगी और उन पर ग्‍लोबल मार्केट में फर्टिलाइजर्स व कच्‍चे माल की बढ़ी कीमतों का दबाव भी नहीं पड़ेगा. पिछले वित्‍तवर्ष में फर्टिलाइजर्स सब्सिडी महज 162 लाख करोड़ रुपये थी.

अगले साल 25 फीसदी घट जाएगी सब्सिडी
एफएआई के बोर्ड सदस्‍य पीएस गहलौत ने कहा, अगले साल फर्टिलाइजर्स सब्सिडी में 25 फीसदी की बड़ी गिरावट आ सकती है. यह मौजूदा सब्सिडी के लिहाज से करीब 65 हजार करोड़ रुपये होगा. इसकी वजह है ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे माल और फर्टिलाइजर्स की कीमतों में आ रही नरमी. हालांकि, यह वायदा बाजार में होने वाले ट्रेंड पर निर्भर करेगा.

error: Content is protected !!