दिल्ली एमसीडी चुनावों में चली AAP की झाड़ू, पीछे रह गई BJP जानिये कौन हारा, कौन जीता?

 

Delhi MCD Poll Result: दिल्ली एमसीडी चुनावों के लिए काउंटिंग जारी है. अब तक बीजेपी ने 26 और आप ने 25 वॉर्ड में जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस 3 वॉर्ड में जीती है. बीजेपी-आप में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. फिलहाल आम आदमी पार्टी 130 और बीजेपी 104 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 11 और निर्दलीय 5 सीटों पर आगे हैं. दिल्ली चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक 55 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में डूब चुके हैं और दफ्तर के बाहर ढोल बजाए जा रहे हैं.

अब जानिए कौन कहां से जीता?
  • बीजेपी के उम्मीदवार ने मोहन गार्डन सीट से जीत दर्ज की है.
  • सुल्तानपुरी A वार्ड 43 से किन्नर उम्मीदवार AAP की बॉबी किन्नर ने जीत हासिल की है.
  • मोती नगर से आप की अलका ढींगरा ने जीत हासिल की है.
  • गीता कॉलोनी से बीजेपी की नीलम भगत ने जीत हासिल की है.
  • कादीपुर से आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.
  • आप के अंकुश नारंग ने राजेंद्र नगर से जीत हासिल की है.
  • दरियागंज से भी आम आदमी पार्टी ही जीती है.
  • रोहिणी डी से बीजेपी की स्मिता ने जीत हासिल की है.
  • रोहिणी एफ से बीजेपी की रितु गोयल ने विजय पाई है.
  • गौतमपुरी से बीजेपी की सत्या शर्मा ने भी जीत की पताका लहराई है.
  • जामा मस्जिद से आम आदमी पार्टी के सुल्ताना आबाद ने जीत हासिल की है.
  • संतनगर से भी आप प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
  • शकरपुर से बीजेपी के रामकिशोर जीते हैं.
  • मौजपुर से बीजेपी के अनिल ने जीत हासिल की है.
  • कापसेहड़ा वार्ड 132 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आरती यादव को जीत मिली है.
  • अबुल फजल से कांग्रेस की अरीबा ने 1300 वोटों से विजय पाई है. वार्ड 168 संगम विहार सी सीट से पंकज गुप्ता 4331 वोटों से जीत गए हैं.
  • दक्षिण पुरी से आम आदमी पार्टी के प्रेम ने जीत हासिल की है.
  • वसंत कुंज से बीजेपी के जगमोहन ने जीत की पताका फहराई है. विजय विहार से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा को जीत मिली है.
  • जाकिर नगर से कांग्रेस की नाजिया दानिश को लोगों ने विजयी बनाया है.
  • महिपालपुर वार्ड 133 से बीजेपी उम्मीदवार इंद्रजीत सिंह सहरावत ने जीत का डंका बजाया है.
  • वार्ड नंबर 204 प्रीत विहार से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कुमार गर्ग को 12889 वोट मिले हैं. जबकि उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के रमेश पंडित को 6928 वोटों से संतोष करना पड़ा.
  • महरौली से आम आदमी पार्टी की रेखा महेंद्र चौधरी को लोगों ने विजयी बनाया है.
  • पांडव नगर से बीजेपी के यशपाल को जीत मिली है.
  • बुध विहार से बीजेपी के अमृत जीते हैं.

error: Content is protected !!