मुंबई के 3 बड़े स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, शख्स हिरासत में

 

मुंबई. महाराष्ट्र से बड़ी खबर है. अनजान शख्स ने नवी मुम्बई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया और दादर, कुर्ला, सीएसएमटी स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि पोरबंदर से कुछ लोग मुंबई आए हैं जो स्टेशनों पर हमला करने वाले हैं. पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को औरंगाबाद जिले से हिरासत में लिया है.

इस मामले को लेकर जीआरपी कमिश्नर कैसर खालिद ने कहा, ‘नवी मुम्बई के कंट्रोल रूम में कल कॉल आया था, जिसमें 3 स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई थी. कॉल आने के बाद हमने तुरंत तीनों स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कुछ नही मिला. इसके बाद हमने जब जांच की तो पता चला कि कॉल औरंगाबाद जिले से आया था, टेक्निकल एविडेंस के आधार पर कॉलर को हिरासत में ले लिया गया है.

नशे में किया फोन- पुलिस
उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर 4,5 और 6 दिसंबर को मुंबई में जबरदस्त भीड़ थी. इसी को देखते हुए कॉलर ने नशे में यह धमकी भरा कॉल किया था. कॉलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

error: Content is protected !!