छत्तीसगढ़ के स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, रस्साकस्सी जैसे खेलों में महिलाएं ले रही बढ़ चढ़ कर हिस्सा

राजनांदगांव। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आज राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तहत जिले के सभी विकासखंडों में ग्रामीण स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रारंभ यह खेल प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी युवा दिवस तक चलेगी। इन खेलों में विजेता प्रतिभागी संकुल एवं जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तहत सभी जनपद सीईओ को खेल प्रतियोगिता आयोजन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं में खेल के प्रति अभिरूचि जाग्रत करने में यह आयोजन महत्पूर्ण साबित होगा तथा युवाओं की ऊर्जा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगी।
जिले के सभी विकासखंडों में आज व्यापक पैमाने पर खेलों के आयोजन से ग्रामवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, रस्साकस्सी जैसे खेलों में महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। वहीं वॉलीबाल, फुटबॉल जैसे खेलों में भी युवाओं की सहभागिता रही। ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तहत विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोडऩे और विकास कार्यों में सहभागी बनाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को अपनी पहचान कायम करने एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर मिलेगा। वह राज्य की प्रगति में सामाजिक रूप से जिम्मेदार, जागरूक और सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करने में सक्षम होंगे। युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा लोककल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी।

 

error: Content is protected !!