राजनांदगांव(दैनिक पहुना)।जिले के डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत गांव अछोली की छात्रा पद्मिनी साहू ने विपरीत पारिवारिक परिस्थिति और आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए आगे की पढ़ाई जारी रखने कलेक्टर से गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा ने कल कलेक्टेरेट जनदर्शन में आकर जिलाधीश को आवेदन लगाया था जिस पर कलेक्टर ने उन्हें आज बुलवाकर समस्या के निदान के लिये आश्वस्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदिका ने कलेक्टर को लिखा है कि जब वह 8 वर्ष की थी तब माता-पिता ने दूसरा विवाह कर लिया। तब वे दोनों बहनें नाना-नानी के पास रहने लगीं। वह जब 10वीं व 11वीं की पढ़ाई कर रही थीं तब क्रमशः नाना-नानी का स्वर्गवास हो गया। अब उन दोनों बहनों की परवरिश के लिये कोई अभिभावक नहीं है। किराये के मकान में रहना पड़ रहा है। जीवन यापन के लिये बड़ी बहन मेमोरियल हॉस्पीटल में काम करती है। आवश्यकतायें बमुश्किल पूरी हो पाती है। नीट की परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण कर ली है। उनका चयन शासकीय पशु चिकित्सा महाविद्यालय अंजोरा दुर्ग में हुआ है। आर्थिक स्थिति ठीक नही है और आगे की पढ़ाई जारी रखने आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।