मानवमंदिर चौक-सिनेमा लाइन में पाइप लाइन बिछाने का काम जारी;यातायात हो रही बधित

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक व सिनेमा लाइन में इन दिनों अमृत मिशन के तहत् नलजल पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है। व्यस्ततम बस्ती-बाजार क्षेत्र में दिन में विकास निर्माण कार्य के चलते जहा यातायात बाधित हो रही है और ट्रैफिक पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ रही है वहीं दुकानों में लेनदेन के काम भी लोगों को परेशानी हो रही है। वैसे भी अमृत मिशन के तहत् पाइप लाइन बिछाने का काम संबंधित एजेंसी द्वारा लेट लतीफ ही चल रहा है। हालांकि यह कार्य नगर पालिक निगम की देखरेख में हो रहा है।

लोगों ने कहा रात में काम होने से परेशानी नहीं होती

उक्त संबंध में मानव मंदिर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी रोशन महाराज सहित मानव मंदिर चौक व सिनेमा लाइन के व्यवसायी भागवत महोबिया, रवि महोबिया व नरेश कुमार चंदानी आदि ने कहा कि दिन में परेशनियों को देखते हुए रात में उक्त काम होना चाहिये था। इनमें श्री चंदानी ने कहा कि हम बोल चुके ह,ैं लेकिन निगम वाले रात में काम करने का डबल पैसा देखना पड़ता है करके दिन में ही करा रहे हैं। वहीं एक अन्य व्यवसायी देवा ठाकुर का कहना है कि गुरूवार छुट्टी का दिन देखकर यह काम कराया जा रहा ह,ै लेकिन इस व्यस्त बाजार क्षेत्र में रात में ही काम कराया जाना उचित होता।

error: Content is protected !!