हिमाचल में सीएम को लेकर महाभारत! नाम को लेकर अलग बैठक करेंगे कुछ विधायक

 

राजीव शुक्ला ने कहा- कांग्रेस में कोई विवाद नहीं: हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि जैसे ही सारे विधायक शिमला पहुंचेंगे, वैसे ही बैठक होगी. वोटिंग वहां कराई जाती है, जहां कोई विवाद हो. कांग्रेस पार्टी में कोई विवाद नहीं.

होटल से निकले विधायक: रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह सहित चारों विधायक होटल से निकले. रोहित और अनिरुद्ध ने कहा, हम मीटिंग के लिए पार्टी ऑफिस जा रहे हैं. हमारी बैठक का कुछ और मतलब निकालने का कोई मतलब नहीं.

कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपी विधायकों की सूची: कांग्रेस ने राज्यपाल को एक पत्र और 40 विधायकों की सूची सौंप दी है. पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस के पास सरकार के गठन करने के लिए बहुमत है.

विधायक सिंह के घर जा रहे बाकी एमएलए: कहा जा रहा है कि एमएलए अनिरुद्ध सिंह के घर जा रहे अजय सोलंकी, जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर. हालांकि अभी इस बात के पुख्ता सबूत नहीं हैं कि वह कहां जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल को विधायकों की सूची दी गई होगी. क्योंकि, जब तक सदन का नेता तय नहीं होता तब तक सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया जा सकता.

यह विधायक कर रहे अलग बैठक: कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी, जगत सिंह नेगी,अनिरुद्ध सिंह और रोहित ठाकुर कर रहे अलग बैठक. सूत्रों के मुताबिक, सुखविंदर सिंह सुक्खु भी शामिल हो सकते हैं बैठक में.

4 विधायक पहुंचे होटल: हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस के कुछ विधायक एक अलग होटल में बैठक करेगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के लिए 4 विधायक होटल पहुंच चुके हैं.

नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात: कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि चूंकि राज्यपाल शिमला में ही मौजूद थे. इसलिए तीन नेता उनसे मिलने गए. तीनों नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात कर उनकी उपलब्धता जानी. उन्होंने सरकार गठन से लेकर विधायक दल का नेता चुने जाने में लगने वाले वक्त पर भी बात की. राज्यपाल से अचानक मुलाकात होने की वजह से शाम 4 बजे होने वाली बैठक अब शाम 6 बजे होगी.

error: Content is protected !!