चोपता, उत्तराखंड
दिसंबर में उत्तराखंड में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, लेकिन जो मज़ा चोपता में है वो मज़ा किसी और स्थान पर नहीं है। कहा जाता है कि दिसंबर के शुरुआत से ही चोपता में बर्फबारी स्टार्ट हो जाती है और पहाड़ सफ़ेद बर्फ की चादर से ढक जाते हैं।
चोपता में बर्फबारी का मज़ा उठाने के साथ-साथ आप कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। जैसे-ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग आदि। चोपता में घूमने की जगहें-
- तुंगनाथ मंदिर
- देवरिया ताल
- कंचुला खरक कस्तूरी मृग अभयारण्य
- उखीमठ
डॉकी, मेघालय
दिसंबर के महीने में नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, लेकिन जो मज़ा डॉकी में घूमने का वो मज़ा किसी और स्थान नहीं है। मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 80 किमी की दूरी पर मौजूद भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है।
अपनी असामी खूबसूरती नीले पानी के चलते यहां हर लाखों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप नॉर्थ-ईस्ट की वादियों में घूमना चाहते हैं तो यहां ज़रूर पहुंचें। डॉकी में घूमने की जगहें-
- जाफलोंग जीरो पॉइंट
- भारत-बांग्लादेश मैत्री स्थल
- उमंगोट नदी
बिनसर, उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौजूद बिनसर एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। अल्मोड़ा से लगभग 30 किमी की दूरी पर मौजूद बिनसर बर्फ से ढकी बेहतरीन पहाड़ियों के लिए भी फेमस है।
यहां दिसंबर के महीन में बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने के लिए नवंवर के महीने में ही सैलानी घूमने के लिए पहुंच जाते हैं। हरे-भरे जंगल में घूमने के साथ-साथएडवेंचर एक्टीविटिस भी कर सकते हैं। बिनसर में घूमने की जगहें-
- जीरो पॉइंट
- जलना
- गोलू देवता मंदिर
- बिनसर वन्यजीव अभयारण्य