नौकरी लगाने के नाम पर 10,60,000 रूपये की ठगी करने वाले चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त में

गातापार पुलिस की कार्यवाही
राजनांदगांव।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बनाने वाले 4 आरोपियों को गातापार पुलिस ने हिसासत में लिया है। फर्जीवार्ड काने वालो ने मानसिंह नेताम, चेतन, शिवेन्द्र व अजय धु्रर्वे, तिरेन्द्र एवं अन्य बेरोजगार लड़ों से फरवरी-दिसंबर 2018 में पैसा लिये थे। चूंकि सभी एक दूसरे को जानते थे इसलिए एक दूसरे के द्वारा पैसा देते समय साक्षी के रूप में उपस्थित थे तथा चारो दोषियों के द्वारा ये कहने पर कि अलग-अलग जगह में नहीं बल्कि जहां जानते हैं वहीं पैसा लेंगे इस हेतु सभी द्वारा अलग-अलग दिन व समय में एक दूसरे की उपस्थिति में पैसा दिये हैं जो कि आरोपियों द्वारा कार क्र. सीजी 07 एएम 7422 में आकर जिसका श्रेयांश यादव चलाता था और बाकी तीनों साथ में बैठे रहते थे और साल्हेवारा बांध के पास आकर पैसा ले जाते थे सभी के द्वारा कई बार फोन व मिलकर नौकरी के सेबंध में बोला गया तब काम हो जायेगा कहकर टाल देते थे जब प्रार्थियों ने दबाव बनाया तब फर्जीवाड़ा का फर्जी ज्वाइनिंग आईडी रेलवे विभाग का रवि बंजारे के द्वारा अपने मोबाइल नंबर से मानसिंह नेताम के मो.नं. में फर्जी आईडी व्हाटसअप किया गया जो चेतन के पास अभी तक है। मानसिंह नेताम राजनांदगांव रेलवे स्टेशन व नेट में सर्च कर आईडी के सबंध में पता किया जिसका वैलिड नहीं होना पता चला। अतः चारो आरोपी आत्माराम गोंड 35 साल, रविकांत बंजारे 33 साल, राजेश धु्रर्वे व श्रेयांस यादव 36 साल पर अपराध क्र. 45/21 धारा 420, 34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त चारों आरोपियों गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

 

error: Content is protected !!