Congress Vs BJP: मध्य प्रदेश के एक पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दिया है. राजा पटेरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी की हत्या के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा है कि अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो. पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के विवादित बयान पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर हमला बोलते हुए कहा, राजा पटेरिया के प्रधानमंत्री की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है. क्या हाल ही में मध्य प्रदेश से निकली राहुल गांधी की ‘भारत तोड़ो यात्रा’ में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिए.
‘संविधान को बचाना है’
पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पन्ना के पवई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संविधान को बचाना है और आदिवासियों को सुरक्षित करना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा, अपने देश की सियासत में अब सामंजस्य और भाईचारे का समन्वय का दूर-दूर तक नाता नहीं रहा है. अब सियासत के लिए बदले के भाव खुलकर नजर आने लगे हैं. सियासी भाषा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. हालांकि मामले ने जब तूल पकड़ा तो पटेरिया ने कहा कि मैं गांधी को मानने वाला इंसान हूं.
बयान पर राजनीति शुरू
राजा पटेरिया के इस बयान पर वार-पलटवार की राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, पटेरिया के बयानों से यह स्पष्ट हो रहा है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है बल्कि इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी वाली रहती है. जिस तरह से कांग्रेस की यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार, सुशांत चल रहे हैं उससे भी यह स्पष्ट होता है. गृह मंत्री ने कहा कि यह आपत्तिजनक बयान है. तत्काल FIR कराने के निर्देश पन्ना एसपी को दिए गए हैं.