विजन कोचिंग संस्थान टोलागांव के बच्चों को कराया गया मनगटा वन्यजीव पार्क का शैक्षणिक भ्रमण

 

बच्चों में शौक्षिणिक भ्रमण से बच्चों में स्थाई ज्ञान का विकास होता है

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। मनगटा वन्यजीव पार्क, मैत्री बाग, इस्पात संयंत्र भिलाई, मां पाताल भैरवी, रानी सागर, दिग्विजय कॉलेज  का विजन नि: शुल्क कोचिंग संस्थान टोलागांव संकुल केंद्र बांधाबाजार , विकास खंड अम्बागढ़ चौकी ,जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के छात्र -छात्राएं ने शैक्षणिक भ्रमण किए। नीलकंठ कोमरे, राजू निर्मल, प्रफुल भंडारी, किरण मंडावी के मार्गदर्शन में शेर, बाघ, चिता,नील गाय, हिरन, विभिन्न प्रकार के पक्षी देख भाव विहोर हुए ,झूला, टॉय ट्रेन, नौका विहार कर आनंदित हुए । श्री कोमरे ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों के जाने से यातायान के साधन रेलगाड़ी,बस, हवाई जहाज, ऑटो रिक्शा, पर्यटक स्थल मैत्री बाग, इस्पात संयंत्र भारत और रूस के सहयोग से बनाया गया है को जानने एवं समझने का अवसर मिल जाते है। बच्चों में शौक्षिणिक भ्रमण से बच्चों में स्थाई ज्ञान का विकास होता है। भ्रमण में रेणुका साहू , पूजा साहू, नीलकंठ कोमरे, किरण मंडावी, राजू निर्मल, प्रफुल भंडारी, विकास , चम्पेश्वर बढ़ाई, गौरी साहू, तृप्ति यादव, सोनाली कोमरे भूविक कोमरे, अनिता सेवता, घनश्याम कोमरे, गगन निर्मलकर, लक्ष्मी भण्डारी, कृष साहू, अभय, निकिता पटेल, हिमानी भुआर्य, उर्वशी सेवता, खुशी निर्मल, प्रांची साहू सभी ने खूब आनंद उठाएं।

error: Content is protected !!