Bilawal Bhutto Zardari Remark: आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर किरकिरी झेलनी पड़ती है. भारत भी लगातार पाकिस्तान को आईना दिखाने का काम करता है. UNSC में विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई कहा था. अब इस बयान को लेकर भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है.
विदेश मंत्री के बयान पर जवाब
सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के इस बयान को पाकिस्तान की बौखलाहट बताया है. भारत ने कहा है कि हमने यूएन में 26/11 पर पाकिस्तान को एक्सपोज किया तो वो इससे बौखला गया. मुंबई 26/11 हमले में कई लोगों की जान बचाने वाली स्टाफ नर्स अंजली कुलथे और विदेश मंत्री एस जयशंकर के तीखे हमले के बाद पाकिस्तान परेशान है. भारत सरकार की तरफ से आगे कहा गया कि आतंकी हाफिज सईद और लखवी अब तक पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं, पाकिस्तान मुंबई हमले के मामले में अब तक कुछ भी नहीं कर पाया है. इसीलिए बौखलाहट में पाकिस्तानी विदेश मंत्री की तरफ से ये बयान आया है.
विदेश मंत्री ने लगाई थी लताड़
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार 15 दिसंबर को यूएनएससी में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के ‘केन्द्र’ के रूप में देखती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दो साल के कोविड-19 महामारी के दौर के बावजूद वैश्विक समुदाय यह नहीं भूला है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां है. जयशंकर ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि हम ढाई साल से कोविड से जूझ रहे हैं और इस कारण यादें थोड़ी धुंधली हो गई हैं, लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद शुरू कहां से होता है और क्षेत्र में तथा क्षेत्र से बाहर तमाम गतिविधियों पर किसकी छाप नजर आती है.’’
विदेश मंत्री जयशंकर के अलावा 26/11 हमले में कई लोगों की जान बचाने वाली स्टाफ नर्स अंजली कुलथे ने भी पाकिस्तान की कायराना हरकत पर उसे आईना दिखाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि जब वो जेल में बंद पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब से मिलीं तो उसे अपनी करनी पर जरा सा भी अफसोस नहीं था. यूएनएससी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुलथे ने आतंकी हमले के पीड़ितों के डर को याद किया.