राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। भिलाई स्थित हेड क्वार्टर से पहुंची एनडीआरएफ टीम विगत 5 दिसंबर से ग्रामीणों नगरिकों को आपदा बचाव का प्रशिक्षण देने फिर राजनांदगांव जिला पहुंची है। यह टीम विगत 5 दिसंबर से 12 दिन के लिये सांकरा पहंुचकर बाढ़,आकाशीय बिजली,अग्नि दुर्घटना,भूकंप आकद से बचाव के गुर सिखा रही है। प्रशिक्षण में नगर सेना भी उनका साथ दे रही है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले 12 सितंबर से 24 सितंबर तक फिर 21 नवंबर से 3 दिसंबर तक बरगा व मोहारा ,राजनांदगांव में एनडीआरएफ ने होमगार्ड के साथ मिलकर लोगों को प्रशिक्षण दिया था।