राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। जिले के एक गांव में धान चोरी के आरोपी जेल भेज दिये गये है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि शैलेश दिला कृष्णा हि 45 निवासी सारी पुलिस चौकी गोहारा 15 दिसंबरके रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13-14 दिसंबर कोठार में रखे 250 बोरी सरना (कट्टा) धान मंडी ले जाने के लिये भर कर रखा था में से 9 बोरी धान कीमती 5400 रू. नही था. रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क 0905/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, पलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल. निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राधा बोरकर के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर चोरी गया 09 (कटटा बोरी सरना धान प्रभुदयाल उर्फ पिन्टु पिता हिरदेराम उम्र 21 साल निवासी कमारी पुलिस चौकी मोहारा एवं लोकेश उर्फ बुधारू उम्र 28 साल निवासी खैरा थाना कुरूद जिला धमतरी हाल ग्राम कसारी पुलिस चौकी मोहारा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने घटना दिनांक को चोरी गये 09 सरना धान को चोरी करना स्वीकार किया. आरोपीगण के कथन के आधार पर चोरी के धान की कीमती 5400 रू. 15 दिसंबर को विधिवत जप्त कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राधा बोरकर प्र0आर0 659 सियाराम धुर्वे प्र0आर0 43 चंद्रभूषण सिन्हा, प्र0आर0 704 मनोहर सिन्हा, आर0 193 शाहिद अंसारी, आर0 1258 परमानंद योगा, आर0 1255 शिवलाल वर्मा आर0 165 आनंद कुमार की भूमिका सराहनीय रही।