कार्यक्रम का सीधा प्रसारण परम पूज्य भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) का आस्था चैनल, यूट्यूब व फे सबुक चैनल में भी
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। परम पूज्य भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) का श्री शिव महापुराण कथा 2 से 8 जनवरी तक काकोड़ी बायपास चौराहा, बलोदा बाजार छत्तीसगढ में आयोजन किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण देश के कोई भी कोने में होने पर आस्था चैनल एवं यूट्यूब, फेसबुक पर किया जाता है। परम पूज्य गुरुवर पंडित मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए एवं उनके बताए गए उपायों को करने के लिए जिस क्षेत्र में शिवलिंग आसपास में नहीं होने के कारण लोगों ने नए नए शिवलिंग मंदिरों का निर्माण कर रहे हैं। जिसमें पूजा अर्चना करने की भक्तो मे होड़ मची है। जगह जगह नए शिवलिंग के स्थापना एवं उनकी कथा प्रवचन को सुनने के लिए भक्तों में भारी प्रेम देखा गया है। पंडित मिश्रा जी व्यासपीठ से लोगों को एक लोटा जल सारी समस्याओ का हल, बेलपत्र चढ़ाने से क्या क्या फायदे होते हैं और श्री शिवाय नमस्तुभयम मूल मंत्र का जाप करने के सीख देते हैं। और सच्चे मन से की गई पूजा अर्चना भगवान देवा दी देव महादेव जरूर पूरा करते हैं यह लोगों का विश्वास ही है जो लोगों को शिव भक्ति में जोड़ रहे हैं। उक्त जानकारी रुपेन्द्र साहू ने दी।