तानाशाह किम जोंग उन का बड़ा ऐलान! उत्तर कोरिया अब दुनिया की करेगा जासूसी,जानें मामला

सियोल. उत्तर कोरिया (North Korea) अभूतपूर्व संख्या में मिसाइल परीक्षण करने को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद तानाशाह किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. साथ ही सोमवा को देश ने एक बड़ी घोषणा कर के सबको चौंका दिया है. उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने जासूसी उपग्रह (Spy Satellite) का एक ‘महत्वपूर्ण और अंतिम चरण’ परीक्षण किया है. जिसे वह साल 2023 के अप्रैल तक पूरा कर लेगा.

न्यूज एजेंसी  के अनुसार इस सिलसिले में उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया KCNA ने एक रिपोर्ट जारी किया है. मालूम हो कि यह रिपोर्ट दक्षिण कोरियाई और जापानी सेनाओं द्वारा अपने पूर्वी तट की ओर दो मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के उत्तर के लॉन्च की सूचना के एक दिन बाद जारी की गई है. KCNA ने कहा है कि टोंगचांग-री के उत्तर-पश्चिमी शहर में सोहे उपग्रह लॉन्चिंग स्टेशन पर किए गए इस परीक्षण का उद्देश्य उपग्रह इमेजिंग, डेटा ट्रांसमिशन और ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम की देश की क्षमता की समीक्षा करना था.

NADA के एक प्रवक्ता ने KCNA के माध्यम से कहा कि उत्तर कोरिया ने बड़ी सफलता हासिल की है. प्रवक्ता ने कहा कि हम इस बात कि पुष्टि करते हैं कि हमने महत्वपूर्ण तकनीक जैसे अंतरिक्ष वातावरण में कैमरा ऑपरेटिंग तकनीक, संचार उपकरणों की डेटा प्रोसेसिंग और ट्रांसमिशन क्षमता, ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम की ट्रैकिंग और नियंत्रण सटीकता में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने इस साल अभूतपूर्व संख्या में मिसाइल परीक्षण किए हैं. इसमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी शामिल है. इसे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंचने के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं गुरुवार को उत्तर कोरिया के सोहे सैटेलाइट लॉन्चिंग ग्राउंड में एक और मिसाइल का परीक्षण किया था. इसका उपयोग रॉकेट इंजन और अंतरिक्ष प्रक्षेपण वाहनों सहित मिसाइल प्रौद्योगिकियों का परीक्षण करने के लिए किया गया है.

error: Content is protected !!