तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर राज्यपाल, आरक्षण पर हो सकती है राष्ट्रपति से चर्चा

रायपुर. प्रदेश में चल रहे आदिवासी आरक्षण के मुद्दे के बीच राज्यपाल अनुसुइया उइके तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास के लिए रवाना हो गई हैं. यहां वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगी. संभवत: आरक्षण को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

दौरे को लेकर राज्यपाल ने कहा कि ये रूटीन दौरा है. पहले का ही प्रस्तावित दौरा था. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी.

वहीं आरक्षण विधेयक को लेकर कहा राज्यपाल ने कहा कि जब दिल्ली जाना तय हुआ था तब परिस्थिति ऐसी उत्पन्न नहीं हुई थी, लेकिन अब इस बीच में ही परिस्थितियां आई है तो मैं आरक्षण पर भी चर्चा करूंगी. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने लीगल ओपिनियन से अपने 10 सवाल भेजे हैं, जैसे ही जवाब आएगा उस पर वे विचार करेंगी.

ज्ञात हो कि भूपेश सरकार ने विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण संशोधन विधेयक पारित कर दिया है. लेकिन फिलहाल ये विधेयक राजभवन में राज्यपाल के हस्ताक्षर का इंतजार कर रहा है. राज्यपाल ने अब तक इस पर दस्तखत नहीं किए हैं. उनका कहना है कि वे इस पर अभी लीगल ओपीनियन ले रही हैं.

error: Content is protected !!