खड़गे ने कहा था, हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘कुत्ते’ वाले बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। खड़गे के बयान को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी ने कांग्रेस और खड़गे से उनके बयान के लिए माफी की मांग की है। राजस्थान के अलवर में खड़गे ने बीजेपी का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ”हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या (किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं।”
#WATCH हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/faoHQMGZM0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2022
खड़गे ने कहा था, ”हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन वह (सरकार) चर्चा के लिए तैयार नहीं है। वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं, लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं। हम देश के साथ हैं, लेकिन सरकार जानकारी छुपा रही है।”