उन्होंने कहा, “पुलिस इलाके में पहुंच गई है और घेराबंदी कर दी है. घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में सोमवार (19 दिसंबर) को आत्मघाती हमले में एक सैनिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. सेना की ओर से ये जानकारी दी गई थी. सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के एक जारी बयान में कहा गया कि उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली जिले के मीरानशाह इलाके में थॉल पुर पर आत्मघाती हमला हुआ है जो सेना की गाड़ी से टकराया. बयान में ये भी बताया गया कि इस हमले में नायक रैंक के 33 साल के कर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
Pakistan: Blast leaves at least 13 injured in Balochistan's Khuzdar
Read @ANI Story | https://t.co/secD8njQNe#Pakistan #Balochistan #Blast #terrorattack pic.twitter.com/PxE6BMtmtR
— ANI Digital (@ani_digital) December 20, 2022
दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान के आतंकवादियों की अफगानिस्तान की कथित वापसी के साथ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तेजी से बढ़ते आतंकवाद के बीच ये हमला हुआ है. इस वक्त आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गतिरोध चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को बन्नू काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट परिसर पर कब्जा किया जा चुका है.