मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फूंके पुतले;पुलिस व बजरंगियों में झूमाझटकी

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। आज शाम जीईरोड में फ्लाई ओवर के नीचे महावीर चौक में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कथित हिंदू विरोधी बयान पर उनके 3पुतले फूंक डाले। इस बीच पुलिस ने पुतलों पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया तभी हिन्दूवादी संगठनों और पुलिस के बीच पेलमपेल और झूमाझटकी हो गई। इससे पूर्व गौतस्करी रोकने के प्रयास में जान खो बैठे। संदीप साहू को दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। झूमाझटकी और पेलमपेल के बीच बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा ने बताया कि एक मोटर साइकिल चालक लड़के के सिर में पेट्रोल छिटक कर आग लग गई थी। चैराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा व कोतवाली थाना प्रभारी नरेश पटेल के साथ नगर पुलिस निरीक्षक अमित पटेल सदल बल मौके पर उपस्थित थे। बजरंग दल से पूर्व प्रांत संयोजक रतन यादव ने गौ तस्करी रोकने के मामले में संदीप साहू की मौत को हत्या निरूपित किया है वहीं पुलिस राहगीर के सिर में आग लगने पर एक्शन के मूड में है। पुलिस का कहना है कि हालांकि उस लड़के को बचा लिया गया।

error: Content is protected !!