राजनांदगांव। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर वाहन चढ़ाकर कुचले जाने की घटना को लेकर इस शहर में कांग्रेस का आज दूसरे दिन भी आंदोलन हुआ।
आज दोपहर शहर जिला कांग्रेस कमेटी और शहर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की संयुक्त रैली नारेबाजी करते हुए कांग्रेस भवन जय स्तंभ चौक से निकली जो मानव मंदिर चौक गुरूद्वारा रोड होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलनकारी नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ केंद्र व यूपी सरकार के विरूद्ध अपना रोष व्यक्त कर रहे थे।
ज्ञातव्य है कल शहर जिला कांग्रेस की रैली कांग्रेस भवन से निकलकर मानव मंदिर चौक पहुंची थी जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी को यूपी में हिरासत में लेने का विरोध किया गया। साथ ही गिरफ्तारी व लखीमपुर खीरी की उक्त घटना को हत्या निरूपित करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई थी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया।