जयस्तंभ चौक से महावीर चौक के बीच सड़क बाधित
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। शहर के व्यस्ततम बाजार क्षेत्र की प्रमुख सड़कों में अमृत मिशन नल जल योजनांर्गत पाइन लाइन बिछाने का काम दिन दहाड़े हो रहे होने से लोगों को परेशानी हो रही है। आज महावीर चौक में जेसीबी से गड्ढे खोदकर मिट्टी का पहाड़ खड़ा कर देने से जयस्तंभ चौक से महावीर चौक की यातायात अवरूद्ध हो गई। इसी के साथ आसपास के व्यवसायियों की भी ग्राहकी प्रभावित हुए बिना नहीं रही। कुछ दिन पहले मानव मंदिर चौक व सिनेमा लाइन इन प्रमुख सड़कों में पाइप लाइन बिछाने जेसीबी से खुदाई हुई थी तो उस क्षेत्र के व्यवसायियों ने प्रतिक्रिया दी थी कि यह काम रात में होता तो अच्छा होता। किसी को परेशानी नहीं होती। राहगीरों को और न ही दुकानदारों को,लेकिन निगम प्रशासन के द्वारा दिन में ही यह सब काम होने दिया जा रहा है। विगत दिवस व्यस्ततम आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन में भी इसी तरह दिन में खुदाई किये जाने से लोगों को परेशानी हुई थी।
’’खुदाई का काम दिन में भी चल रहा है और ठंड अधिक होने के बावजूद रात 12 बजे तक भी चल रहा है। पाइप डालने के बाद समतलीकरण का काम दो तीन दिन में करा देंगे। टेस्टिंग के लिये छोड़ना पड़ता है। लोगों के लिए पानी की सुविधा भी तो जरूरी है।’’
यू के रामटेके,ईई नगर निगम