Corona BF.7 Variant: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 की पुष्टि हो गई है. गुजरात और ओडिशा में नए मामले सामने आए हैं. हालांकि अच्छी खबर ये है कि ये तीनों मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. सरकार ने कहा है कि घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. इन मामलों के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड पर है और टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रही है. पीएम नरेंद्र मोदी आज कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे.
वहीं दिल्ली और यूपी सरकार ने भी आज कोरोना के नए वेरिएंट पर चर्चा करने के लिए हाइलेवल मीटिंग बुलाई गई है. नए वेरिएंट से बचाव पर डॉ वीके पॉल ने मास्क के इस्तेमाल और बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी है. कोरोना को लेकर भारत के एयरपोर्ट पर भी रैंडिम चेकिंग की जा रही है.
दिल्ली-यूपी सरकार भी अलर्ट
कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, जिसमें कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे. इस बैठक में टीम 9 भी मौजूद होगी.
वहीं चीन में कोरोना संक्रमण की तस्वीरों और मौत के बढ़ते आंकड़े ने दुनिया को फिर से चिंता में डाल दिया है. चीन में कोरोना के जिस वेरिएंट ने तबाही मचाई है अब उसकी भारत में भी एंट्री हो गई है. कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का सब वेरिएंट BF 7 अब तक दो राज्यों में मिल चुका है, जिसके बाद देश में सतर्कता बरती जा रही है.
फिलहाल भारत में BF.7 के तीन संक्रमित मिले हैं. अक्टूबर महीने में पहला केस गुजरात में मिला था. अब गुजरात में दो और ओडिशा में एक केस मिला है.
भारत में 10 अलग वेरिएंट मौजूद
देश में फिलहाल कोरोना के 10 अलग-अलग वेरिएंट मौजूद हैं. इसमें सबसे ताजा वेरिएंट BF 7 है. देश में अभी भी सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाले डेल्टा वेरिएंट के कुछ केस मिल जाते हैं. भारत में ज्यादातर लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है और कोरोना के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी भी बड़ी आबादी में मौजूद है. ऐसे में चीन की तरह डरने की ज़रूरत तो नहीं लेकिन सरकार सतर्क हो गई है. अभी कोविड गाइडलाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए ये निर्देश
- सर्दी और फ्लू की जांच करवाएं
- बूस्टर डोज़ की खुराक लें
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
- भीड़ में मास्क का इस्तेमाल करें
अब कोरोना पर हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक होगी. इसके अलावा देश में बाहर से आने वाले यात्रियों की भी रैंडम जांच शुरू की गई है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
चीन में कोरोना के तेज रफ्तार से फैलने की वजह कोरोना का नया वेरिएंट BF.7 है. आपको बताते हैं ये कितना ख़तरनाक है.
- वेरिएंट BF.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट से निकला है और ये ओमिक्रॉन का सबसे ताकतवार वेरिएंट है
- वेरिएंट BF.7 बहुत जल्दी एक इंसान से दूसरे इंसान में ट्रांसफर होता है
- संक्रमित होने के बाद इसके लक्षण भी तुरंत सामने आते हैं
- वेरिएंट BF.7 में 1 मरीज़ से 16 लोगों को संक्रमित करने की क्षमता है
- वेरिएंट BF.7 कमज़ोर इम्युनिटी वालों पर घातक साबित होता है…इसलिए चीन में बुजुर्ग सबसे ज्यादा इंफेक्टेड हैं
- वेरिएंट BF.7 इतना ताकतवर है कि चीन में फुली वैक्सीनेटेड लोगों को भी ये संक्रमित कर रहा है