माताजी की समाधि के साथ गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम सोनेसरार में 23 व 24 को

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। प्रायः सभी को ज्ञात हो कि, मानवता के पथ प्रदर्शक संत गुरू घासीदास जी ने ’’मनखे -मनखे एक समान’’ का नारा दिया। यह नारा अब और अधिक प्रासंगिक होते जा रहा है। वैसे तो संत घासीदास जी की जयंती प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को होती है,लेकिन उनकी जयंती कार्यक्रम कई कई दिनों तक आयोजित किया जाता है। जिले के डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम सोनेसरार में भी इसी कड़ी में जयंती कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। इस आयोजन में माता जी रामेश्वरी बघेल द्वारा समाधि लिया जाना भी लोक श्रद्धा का विशेष कार्यक्रम होगा। साथ ही अखाड़ा प्रदर्शन, भजन,पंथीनृत्य सहित रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। उक्त कार्यक्रम के आयोजक सतनामी समाज एवं समस्त ग्रामवासी हैं। आयोजन के लिये गठित समिति के अध्यक्ष अजय देशलहरे ने आगे सविस्तार जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संतगुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम को लेकर गांव सहित आसपास के गांवों में अपार उत्साह है। बताया कि 23 दिसंबर शुक्रवार को माताजी रामेश्वरी बघेल द्वारा 5 फुट गड्ढे में भूमि समाधि लिये जाने का कार्यक्रम है। वहीं 24 दिसंबर शनिवार को जैतखाम से शोभा यात्रा दोपहर 1 बजे निकालकर बस्ती  भ्रमण करेगी। फिर शाम 5 बजे जैत खाम चौक जो गांव का मुख्य चौराहा है;में सामाजिक ध्वज का ससम्मान आरोहण होगा। इस अवसर पर चौका आरती व मंगल भजन का भी कार्यक्रम होगा। अजय देशलहरे के साथ ही विजय देशलहरे ने बताया कि इस मौके पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि डोंगरगांव बलीराम कश्यप होंगे,जबकि अध्यक्षता सेवासहकारी समिति खुर्सीपार के सदस्य गिरधारी लाल साहू करेंगे। सरपंच शारदा बाई ठाकुर सहित जीतराम साहू,तोरण लाल साहू,तपन कुमार मेश्राम,कन्हैया दास वैष्ण्व,भानू राम साहू,भुवन लाल साहू,कमल नारायण साहू, लीलाराम ठाकुर,चिंताराम ठाकुर,कृतलाल साहू,बलराम निषाद, डामन लाल साहू आदि विशिष्ट अतिथि होंगे। आयोजन की कड़ी में अखाड़ा प्रदर्शन,पंथीनृत्य सहित रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गये हैं।

error: Content is protected !!