नेहरू नगर में पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा कल से

सवा लाख पार्थिव शिवलिंग की पूजा-अर्चना की जाएगी

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। कल 23 से 27 दिसंबर तक नेहरू नगर स्थित शिव मंदिर परिसर के पास पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग की पूजा-अर्चना की जाएगी. कथावाचक शिवनारायण त्रिपाठी होंगे. पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कल  कलश यात्रा के साथ होगा. नेहरू नगर में कलश यात्रा भ्रमण पश्चात दोपहर 2 से 5 बजे के मध्य शिव महापुराण कथा का शुभारंभ होगा. 24 दिसंबर को नारद ब्रम्हा संवाद, गुणानिधि वृत्तांत, शति चरित्र वर्णन तथा दक्ष यज्ञ विध्वंस की कथा संपन्न कराई जाएगी. 25 दिसंबर को तारकासुर कथा, शिव पार्वती विवाह, श्री गणेश जी की जन्म कथा एवं उनका विवाह संपन्न होगा. 26 दिसंबर को युद्ध खण्ड, शिव अवतार वर्णन एवं द्वादश ज्योर्तिलिंग कथा का वाचन कराया जाएगा. 27 दिसंबर को शिवरात्रि व्रत विधान, कृष्ण अभिमन्यू संवाद, ब्रम्हा जी द्वारा सृष्टि खण्ड तथा पंताक्षर मंत्र महिला के साथ महापुराण की आहुति संपन्न कराई जाएगी. अंतिम दिन 28 दिसंबर को भंडारे एवं प्रसादी का वितरण दोपहर 12 बजे से संपन्न कराया जाएगा. वात्सल्य महिला मंडल नेहरू नगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं.

error: Content is protected !!