सिक्किम में 16 जवानों की मौत पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

रायपुर. उत्तरी सिक्किम के जेमा में एक दुर्घटना में ट्रक सवार सेना के 16 जवानों की मौत हो गई है और चार घायल हो गए हैं. भारतीय सेना के अनुसार, तीखे मोड़ पर ट्रक के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से जाने यह हादसा हुआ है. इस पर राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है.

राज्यपाल ने ट्वीट किया है कि ‘उत्तरी सिक्किम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के जवानों के शहीद होने की खबर पीड़ा दायक है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.’

वहीं सीएम ने ट्वीट किया है कि ‘सिक्किम में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हमारे 16 वीर सैनिकों की शहादत का समाचार दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार, चाहने वालों को हिम्मत दे. हम सब देशवासी इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं. ॐ शांति:’

वहीं सीएम ने ट्वीट किया है कि ‘सिक्किम में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हमारे 16 वीर सैनिकों की शहादत का समाचार दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार, चाहने वालों को हिम्मत दे. हम सब देशवासी इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं. ॐ शांति:’

जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक सेना के जवानों को चाट्टन से थांगू जा रहे तीन ट्रकों में से एक था. जूमा में पहुंचने के दौरान तीखे मोड़ को काटने के दौरान ट्रक फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना के तत्काल बाद रेस्क्यू शुरू किया गया. चार घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

error: Content is protected !!