परवेज ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने अलग-अलग बैंक खातों और स्टांप पेपर पर कांट्रैक्ट तैयार करा कर उससे रुपये ट्रांसफर कराए। इस पर पुलिस ने नंबर के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया। पता चला कि वह लखनऊ के चिनहट निवासी सिद्धार्थ सिंह है।
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। आवेदक परवेज खान पिता सरदार खान निवासी रेवाडीह के द्वारा पे्रषित शिकायत करने पर राजनांदगांव पुलिस के माध्यम से प्राप्त हुआ,जिसमें सिद्धार्थ सिंह पिता संतोष सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी नारायणपुर थाना सिंकदरपुर जिला बलिया,हाल पता रोलेक्स आपार्टमेंट कमता,थाना निन्हट जिला लखनऊ उत्तरप्रदेश द्वारा मोबाइल के माध्यम से घटना 2 फरवरी 2021 से 20 जून 2021 तक पुराने बाहन बिक्री करने हेतु फोटो एवं विडियो भेजकर प्रार्थी से पृथक-पृथक बैंक एवं नकद 5 लाख रूपये का अनुबंध स्टाम्प पेपर में तैयार कर आवेदक से कुल 6 लाख 50 हजार रूपये लेकर धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोनी के विरूद्ध अपराध क्रं 223/2022 धारा 420 भवदि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर शातीर आरोपी के पता तलाश हेतु लखनऊ यूपी टीम रवाना किया गया था,पुलिस टीम द्वारा सक्रिय सूत्रों की सहायता से विभिन्न ठिकानों पर पता तलाश कर आरोपी सिद्धार्थ सिंह को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ट्रान्जिट कर रिमाण्ड प्राप्त कर लखनऊ उत्तरप्रदेश से सुरक्षित लालबाग थाना लाया गया। वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा दिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा,निरीक्षक संजय नाग,निरीक्षक आदित्य सिंह ठाकुर,सऊनी पुखराज देशमुख,आरक्षक 1249 दिरबल मंडावी की मिलीजुली भूमिका रही।