भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सागर के कांग्रेस के पूर्व विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज के सामने पटेरिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. पटेरिया के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है.
दरअसल सागर के देवरी विधानसभा से बृज बिहारी पटेरिया कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. बृज बिहारी पटेरिया 1998 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. सागर जिले में लगातार कांग्रेस नेता छोड़ पार्टी रहे हैं. कुछ महीने पहले पूर्व मंत्री अरुणोदय चौबे ने पार्टी छोड़ी थी.
पटेरिया के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष के.के मिश्रा ने कहा कि चले गये तो चले गये. जो आया राम गया राम होते है, वो आए जाते रहते हैं. अभी वहां गए है 2023 में कांग्रेस की जीत के बाद यही सब लोग वापिस आएंगे. बृज बिहारी के शामिल होने के बाद समझ आ रहा है कि भूपेन्द्र सिंह बार बार क्यों जीत रहे थे. लंबे समय से बिहारी जी को वैसे भी कांग्रेस पार्टी में किसी ने नहीं देखा था. कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे पार्टी छोड़ कर नहीं भागते, बल्कि पार्टी को अपनी सेवा देते हुए अपनी बारी का इंतज़ार करते है.
नरेंद्र सलूजा ने पूर्व विधायक पटेरिया के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि चलो,चलो – चलो,चलो….. सागर के पूर्व कांग्रेस विधायक बृजबिहारी पटैरिया भाजपा में शामिल…