पपीता एक ऐसा फल है जिसे खाने के आपने कई फायदे सुने होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीते के पत्तें भी बड़े फायदेमंद होते हैं. जी हां, पपीता खाने के साथ ही इसके पत्तों का जूस पीने से कई तरह की बड़ी बीमारियों से लड़ा जा सकता है. पपीते के पत्तों का रस आपके लिए काफी फायदेमंद होता हैं. क्योंकि इससे रोगों के संक्रमण की समस्या दूर होती है और पपीते के पत्तों का जूस हमें कई समस्याओं से बचाता हैं.
पपीते के पत्ते के फायदे-
- अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं तो सूखी पपीते की पत्ती लेकर उसे थोड़े से पानी के साथ मिक्स कर के पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर सुखा लें और फिर पानी से धो लें.
- पपीते के पत्तों में कैंसर विरोधी गुण होते हैं जो कि इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं. सवाईकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, अग्नाशय, जिगर और फेफड़ों के कैंसर से भी बचाता है.
- पपीते की पत्तियों में 50 एक्टिव सामग्रियां होती हैं जो कि सूक्ष्मजीवों जैसे फंगस, कीड़े, परजीवी और कैंसर कोशिकाओं के विभिन्न अन्य रूपों को बढ़ने से रोकती हैं.
- इन पत्तियों में सर्दी और जुखाम जैसे रोगों से लड़ने की शक्ति होती है. ये खून में व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स को विकास बढ़ा देती है.
- यह मलेरिया से लड़ने में प्रभावकारी है. पपीते की पत्तियों का रस मलेरिया के लक्षणों को बढ़ने से रोकता है.
- डेंगू से लड़ने के लिए पपीते की पत्तियां काफी लाभकारी है. यह गिरते हुए प्लेटलेट को बढ़ाने, खून के थक्के जमने और जिगर की क्षति को रोकती है, जो कि डेंगू वायरस के कारण हो जाता है.
- दर्द को दूर करने के लिए एक काढ़ा बनाइए जिसमें एक पपीते की पत्ती को इमली, नमक और एक गिलास पानी के साथ मिक्स कीजिए. फिर इसे उबालिए और जब काढ़ा बन कर ठंडा हो जाए तब इसे पी लीजिए, इससे आपको आराम मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. DAINIK PAHUNA इसकी पुष्टि नहीं करता है.)