घुसपैठ करते 10 पाकिस्तानी, 300 करोड़ की ड्रग्स और हथियारों के साथ अरेस्ट

अहमदाबाद. पाकिस्तानियों ने ड्रग्स और हथियारों के साथ समुद्री सीमा के जरिये भारत में घुसने की कोशिश की. वह गुजरात के ओखा से देश की सीमा में प्रवेश कर रहे थे. लेकिन, कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. कोस्ट गार्ड और एटीस ने आरोपियों को 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स और हथियारों के साथ पकड़ा. यह पहली बार है जब समुद्री सीमा पर हथियार पकड़े गए हों. इस सामान के साथ एटीएस ने दस पाकिस्तानियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों के पास से 6 पिस्तौल और 120 राउंड मिले हैं. कोस्ट गार्ड ने कहा, यह ऑपरेशन एटीएस गुजरात के साथ मिलकर चलाया गया. अल सोहेली पाकिस्तान की फिशिंग बोट में दस क्रू-मेंबर के साथ भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था. कोस्टगार्ड ने कहा, उनके पास से हथियार, और 40 किग्रा ड्रग्स मिली. इस ड्रग्स की बाजार में कीमत 300 करोड़ रुपये है. इसके बाद बोट को ओखा लाया गया.

error: Content is protected !!