महापौर ने किया शहर के अलग-अलग हिस्सों में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

राजनांदगांव। नगर विकास की कडी में मोहड वार्ड नं. 49 स्थित शीतला मंदिर के पास राज्य प्रविर्तित योजनांतर्गत 21.00 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण, अधोसंरचना मद अंतर्गत 10.00 लाख रूपये की लागत से नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण एवं महापौर निधि 5.00 लाख रूपये की लागत से शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य तथा बैगा पारा लखोली वार्ड नं. 33 में राज्य प्रविर्तित योजनांतर्गत 7.50 लाख रूपये की लागत से मुक्तिधाम उन्नयन कार्य व बैगा पारा हाई स्कूल में 11.00 लाख रूपये की लागत से खेल मैदान निर्माण कार्य कराये जाने महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने वार्डो में अलग अलग आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों एवं पार्षद की मांग अनुसार वार्ड में विकास कार्य कराये जा रहे है इसी कड़ी में मोहड में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान निर्माण, महापौर निधि से सामुदायिक भवन, अधोसंरचना मद से नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य एवं बैगा पारा लखोली में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत मुक्तिधाम उन्नयन व खेल मैदान निर्माण कार्य कराने आज भूमिपूजन किया जा रहा है। जिसका अतिशीघ्र निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मूलभूत सुविधा रोड-नाली निर्माण तथा मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, खेल मैदान व उद्यान निर्माण सहित अन्य कार्यो के लिये राशि उपलब्ध कराये थे। जिसके तहत उक्त कार्य कराया जा रहा है।

 

error: Content is protected !!