राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। लखोली क्षेत्र के करीब 50 लोग आज पूर्वाह्न से प्रधानमंत्री आवास की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाई ओवर के नीचे जनसेवा संगठन के बैनर तले आंदोलनरत इन लोगों की मांग है कि उन्हें नगर पालिक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाये। इस संबंध में निगम के आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग के सभापति मधुकर बंजारी ने कहा कि शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम अच्छा चल रहा है,लेकिन उन्हें इस आंदोलन के बारे में जानकारी नहीं हैं। लखोली क्षेत्र के पार्षद भागचंद साहू ने कहा कि वे बाहर है और आंदोलन की जानकारी नहीं है। एक अन्य पार्षद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर निगम में कैटलाग टंगा है। जो पात्र होगा और किराया देगा उसे आवास मिलेगा।