एबीस कप क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। स्थानीय शासकीय कमला देवी महा हवद्यालय ग्राऊंड में आईबी ग्रुप के विभिन्न राज्यों में संचालित उद्योग,हैचरी,साॅल्वेंट रिफाईनरी में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता,बैडमिंटन,रस्साकसी,बास्केट बाल,दौड़ स्पर्धा आदि का वृहद आयोजन कर ’’स्पोर्ट डे’’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं के मध्य भी विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का उद्घाटन आईबी ग्रुप के चेयरमेन सुल्तान अली,डायरेक्टर श्रीमती जोया गुलरेज आलम,डायरेक्टर श्रीमती तनाज जीशान थी,जो पूरे समय उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहें। इस मौके पर आइबी ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एबीस कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सफालतापूर्वक आयोजन किया जिसमें विजेताओं तथा उपविजेताओं की जानकारी इस प्रकार है विजेता टीम कार्पोरेट क्लासिक इंदामरा,उपविजेता वेस्ट वाॅरियर(सेंट्रल जोन),मैन आॅफ द मैच(फाइनल मैच) लोकेश सिन्हा(कार्पोरेट क्लासिक),बेस्ट बैट्समैन मों.उबैद(वेस्ट वाॅरियर),बेस्ट बाॅलर मो.जियाउद्दीन सिद्दकी(वेस्ट वाॅरियर),बेस्ट फिल्डर अविनाश साहू(कार्पोरेट क्लासिक),एबीस प्लेयर आॅफ द सररिज उमेश डेकाटे(कार्पोरेट क्लासिक),साथ ही महिला स्पोट्र्स डे के अवसर पर बैडमिन्टन विजेता शिल्पी ठाकुर व अभिलाषा सिंह,उपविजेता डाॅ निकिता देशमुख व रिया मिश्रा,सुभाषिनी यादव,पूजा कुमारी राय,चांदनी नाग,श्रीमती भारती देवांगन,निकहत खान,अंजली ठाकुर,शशिकला टेकाम,निकिता देशमुख,स्पून मार्बल रेस विजेता मिमांशा दीक्षित,गुलशन कौर संत,श्रीमती सपना कसेकर,बास्केट बाल विजेता अभिलाषा सिंह,उपविजेता चांदनी बघेल व सुभाषिनी यादव। पूरे टूर्नामेंट में आइबी ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ.रविन्द्र जायसवाल,डायरेक्टर अंजुम अल्वी,उपाध्यक्ष अजीथ मानी,दिलीप जैन,आसिफ कुरैशी,मेहरोश खान,रिजनाव खान,पीआरओ निर्मल सिंह संधू,जुनैद काजी,रजीयुद्दीन,डाॅ सुभरेन्दु डे,रिद्धकरण चैधरी,प्रपीण कुमार वी आदि उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!