राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। कोविड-19 के बीएफ-7 नामक नये वेरियेंट के विश्वव्यापी संक्रमण के चलते आज देश व प्रदेश स्तरीय मॉक ड्रिल के तारतम्य में इस जिले में भी व्यापक मॉकड्रिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग से जिला डाटा मैनेजर अखिलेश नारायण सिंह (आईडीएसपी) ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से मॉक ड्रिल शुरू हुआ। इसके तहत जिले के चारों विकासखंडों राजनांदगांव,डोंगरगांव,डोंगरगढ़ और छुरिया के सभी शासकीय चिकित्सालयों,मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, 11 सामुदायिक स्वाास्थ्य केंद्र व 48 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल हुआ। मॉक ड्रिल के तहत इक्विपमेंट,ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन प्लांट,बेड, दवाई,किट आदि चेक किया गया। सीएमएचओ डॉ.अशोक बंसोड़ के नेतृत्व निर्देशन में जिला स्तर पर मेडिकल टीम गठित करके मॉकड्रिल किया गया जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीएल तुलावी,जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ भूमिका वर्मा,इमिडेमोलॉजिस्ट डॉ प्रेरणा सहगल,माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट डॉ.वंदना कोसरिया,डॉ.स्नेहा जैन,डॉ.निहारिका टोप्पानो सहित स्टॉफ की मिलीजुली भूमिका रही। इस तरह कोविड-19 पेंडेमिक या महामारी से पुनः निबटने की तैयारियां पूरी हैं। अखिलेश नारायण सिंह ने यह भी बताया कि जिले में 16 हजार कोरोना वैक्सीन जो बचे हैं उन्हें भी लगाने का काम अनवरत जारी है। साथ ही लोगों से कोविड-19 से सावधान रहते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन स्वस्फूर्त होकर करने कहा जा रहा है।