झाड़फूंक के नाम पर ठगी और लूट, आरोपी गिरफ्तार

भेलेभाले शिक्षक को षडयंत्र का शिकार बनाकर की थी लूट की वारदात

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। प्रकरण सदर में प्रार्थी 17 दिसंबर को को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि झाड फुंक से ईलाज के नाम पर कुछ लोगो द्वारा प्रार्थी से एक लाख 56 हजार रूपये की ठगी कर प्रार्थी के सोने की अंगूठी को भी लूटपाट कर ले गये है तथा फोन करके गाली गलौच कर फिर से एक लाख रू0 की मांग किये है तथा पैसा नही देने पर घर आकर जान से मारने की धमकी दिये है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप0क्र0 961/2022 धारा 419,420 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ठ आधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन से प्रकरण सदर अरोपियो की पतासाजी कर कड़ी मसक्कत कर 10 आरोपियों को पूर्व में गिरफतार का जेल भेजा गया था, एवं प्रकरण का 11वा आरोपी राजेश मण्डावी पिता संतलाल मण्डावी उम्र 21 साल निवासी ग्राम बोईरडीह पुलिस चौकी चिखली राजनांदगांव जो घटना दिन से फरार चल रहा था, आरोपी को पकडने चौकी चिखली पुलिस आरोपी के सभी रिश्तेदारो एवं जान पहचान वालों पर नजर जमाए हुए थी जो कि आरोपी के अपने रिश्तेदार के यहॉ छिपने की जानकारी मिलते ही उनके रिश्तेदार के घर से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताझ किया जो घटना घटित करना स्वीकार किये, आरोपी से मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त मो0सा0 क्र0 सी0जी0 04, एमसी 4741 को बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!