रामाटोला स्वास्थ्य शिविर में नेत्र जांच, 802 लोगो को निशुल्क चश्मा वितरण

राजनांदगांव/डोंगरगढ (दैनिक पहुना)। डोंगरगाव विधायक व पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार हमारा लक्ष्य जन सेवा अभियान के तहत राजीव युवा मितान क्लब व युवा प्रतिभा प्रोत्साहन संगठन के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में विधायक दलेश्वर साहू श्रीमती जयश्री साहू, जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू, जनपद सदस्य महेश सेन, जनपद सदस्य खिलेश्वरी साहू, सरपंच चित्रलेखा मंडावी, बतौर अतिथि सम्मलित हुए  इस अवसर पर विधायक दलेश्वर साहू ने हमारा लक्ष्य जनसेवा अभियान के तहत डोंगरगांव विधान सभा क्षेत्र के 18 प्रमुख स्थानो पर इस तरह के शिविर लगाए जाने की जानकारी दी, शिविर के माध्यम से आधुनिक तकनीक से तैयार मोबाइल वेन पर नेत्र जांच तत्पश्चात निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य समस्त रोगो की जांज परामर्श व निशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया। छत्तीसगढ शासन के स्वास्थ्य विभाग के समस्त जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी शिविर मे दिया जा रहा है। शिविर मे लगभग 1000 लोगो ने पंजीयन कराया जिसमे 802 लोगो को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया, 29 लोगो को मोतियाबिन्द के आपरेशन हेतु चिन्हांकित किया गया। होम्योपैथिक 145 ,आयुर्वेदिक 241, व एलोपैथिक जनरल चेकअप 180 लोगो ने कराया।
शिविर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाटोला, आयुष व होम्योपैथिक विभाग डोंगरगढ, छत्तीसगढ डेंटल कालेज के डाक्टर, विशेषज्ञ, नेत्र सहायक, टेक्निशयन, फार्मासिस्ट आदि ने अपनी सेवाए दी। शिविर मे विधायक दलेश्वर साहू द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामाटोला हेतु एक एम्बुलेंस देने की घोषणा भी की।कार्यक्रम को सहयोग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर सहित सभी स्टॉफ को सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!