पीएम मोदी से बातचीत सकारात्मक रही : सीएम बघेल

रायपुर। दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार से हमने ओपीएस पर कई बार बातचीत की। मगर कोई रिस्पॉन्स न मिलने पर कैबिनेट ने कल इस पर फैसला लिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब हमने निर्णय कर लिया तो उस बारे में प्रधानमंत्री से बात करने का कोई मतलब नहीं था। बाकी विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री से लंबी बात हुई। बातचीत सकारात्मक रही।

ओपीएस पर बोले-ओपीएस के मामले में कल हमने कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है। भारत सरकार से अनेक बार पत्राचार भी हुए। नीति आयोग में भी मामले को हमने उठाया था। इसके बाद निर्मला सीतारमण जी जब वित्त मंत्रियों की बैठक में भी हमने इस मुद्दे को उठाया था। इसके बाद वहां से निगेटिव रिस्पांस आया कि ये पैसा हम नहीं दिया जा सकता जबकि 17 हजार करोड़ की राशि हैं। हमने रास्ता निकाल लिया है, हमने इसे कल कैबिनेट में इस पर फैसला लिया है। अब इस मामले में बात करने से कोई औचित्य नहीं है। हमने अपना फैसला लिया है। ओल्ड पेंशन स्कीम हम अपने राज्य के कर्मचारियों को देंगे।

error: Content is protected !!