नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले की इगतपुरी तहसील के मुंडेगांव स्थित जिंदल फैक्ट्री में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई. विवरण की प्रतीक्षा है. जानकारी के मुताबिक कंपनी में बॉयलर फटने से आग लगी. कई कर्मचारियों के प्लांट के अंदर फंसे होने की आशंका है. धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 20 से 25 गांवों में महसूस किए गए. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.नासिक अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फैक्ट्री में लगी आग विकराल रूप ने रही है, क्योंकि अंदर कच्चा माल स्टोर है. उससे आग लगातार फैलत रही है, जिसे बुझाने में समय लग सकता है.
मुंडेगांव स्थित जिंदल फैक्ट्री मेंआग लगने की जानकारी मिलते ही नासिक कलेक्टर गंगाधरन डी और पुलिस अधीक्षक शाहजी उमाप सहित वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. नासिक पुलिस ने बताया कि इस हादसे में झुलसे 9 लोगों को शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है. नासिक नगर निगम और सभी प्रमुख उद्योगों से दमकल गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. आग के चलते फैक्ट्री में बार-बार तेज धमाके हो रहे हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. दमकल विभाग और पुलिस की टीमें फैक्ट्री के अंदर फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी हैं.