काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक सैन्य अड्डे पर भीषण धमाका हुआ है जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। अफगानिस्तान की टोलो न्यूज एजेंसी ने बताया कि सैन्य एयरपोर्ट के गेट पर हमला हुआ है। तालिबानी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नाफी टक्कूर ने बताया कि सुबह में काबुल के सैन्य हवाई अड्डे पर विस्फोट हुआ है। प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं या घायल हैं।
An explosion outside the military airport in Kabul, Afghanistan on Sunday causes multiple casualties, spokesman for the Taliban-run interior ministry Abdul Nafi Takor said, adding that investigations are under way pic.twitter.com/A7U1QEbjEC
— DD News (@DDNewslive) January 1, 2023
इस घटना के वायरल हो रही वीडियो में नजर आ रहा है कि घटनास्थल पर काफी धुआं निकल रहा है। तालिबानी आतंकी अभी इस हमले के बारे में कुछ भी और ब्योरा देने से बच रहे हैं। प्रवक्ता ने केवल इतना बताया कि इस विस्फोट में कुछ लोग मारे भी गए हैं। यह विस्फोट ऐसे समय पर हुआ है जब 3 दिन पहले ही एक भीषण धमाका हुआ था जिसमें 4 लोग घायल हो गए थे। यह धमाका तालुकान शहर में हुआ था। तालुकान शहर तखार प्रांत की राजधानी है।
तालिबान के सुरक्षा कमांडर अब्दुल मोबिन साफी ने तखार में इस बात की पुष्टि की कि यह हमला हुआ था। उन्होंने कहा कि यह बम एक स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी के डेस्क के नीचे रखा गया था। ईरान की खम्मा प्रेस ने यह जानकारी दी है। अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद पिछले कुछ समय में हमले काफी बढ़ गए हैं। अफगानिस्तान में कई धमाके हुए हैं और पाकिस्तानी राजदूत को तो जान से मारने की कोशिश की गई थी। सोमवार को एक विस्फोट में उत्तरी बदख्शान प्रांत में एक विस्फोट हुआ था जिसमें पुलिस प्रमुख की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।