नये साल पर मंदिरों में सुबह से चल रही भीड़

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। ईसवी नववर्ष 2023 पर जहां कल 31 दिसंबर व आज 1 जनवरी की दरम्यानी रात शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह भजन संकीर्तन हुए। वहीं प्रसिद्ध मंदिरों में आज सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। संस्कारधानी स्थित मां पाताल भैरवी दश महाविद्या द्वादश ज्योतिर्लिंग सिद्धपीठ बर्फानी धाम के अध्यक्ष राजेश मारू ने आज अपराह्न करीब तीन बजे बताया कि जैसे क्वांर व चैत नौरात्रि में भीड़ चल रही होती है वैसी ही भीड़ इस सिद्धपीठ में आज एक जनवरी को दिनभर चल रही है। पुलिस व सिविल प्रशासन का सहयोग व्यवस्था बनाये रखने में बराबर मिल रहा है। यही नहीं, शहर के और भी प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता कमोवेश लगा हुआ है। उधर जिले के डोंगरगढ़ स्थित नीचे बम्लेश्वरी मंदिर व ऊपर बम्लेश्वरी मंदिर में भी देवी मां के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ नौरात्रि पर्व जैसी ही होने के समाचार मिल रहे हैं। प्रसिद्ध मंदिरों में पुलिस व सिविल प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने विशेष परिश्रम करना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!