नई दिल्ली. स्मार्टफोन्स आज हर किसी के पास हैं लेकिन इन्हें खरीदते समय लोग कई सारी चीजों पर ध्यान देते हैं और उनमें से एक फोन की बैटरी लाइफ भी है. आज के समय में फोन्स में फास्ट चार्जिंग तकनीक तो आने लगी है लेकिन फोन जैसे-जैसे पुराना होने लगता है, इसकी बैटरी भी कमजोर होती जाती है. हम आपको एक ऐसी तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने स्मार्टफोन्स को चुटकियों में फुल चार्ज कर सकते हैं.
सेटिंग्स में जाकर करें ये काम और चुकटियों में फोन को करें चार्ज
सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की सेटिंग्स में एक ऐसा खुफिया ऑप्शन होता है जिसे ऑन करके आप फोन में फास्ट चार्जिंग की तकनीक को ऑन कर सकते हैं. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स को खोलें और उसमें ‘अबाउट फोन’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस ऑप्शन में जाकर मेनू के अंत तक स्क्रॉल करें जहां आपको ‘बिल्ड नंबर’ का ऑप्शन दिखाई देगा.
इस ऑप्शन पर अगर आप सात से आठ बार क्लिक करेंगे, आपके सामने ‘डेवलपर ऑप्शन्स’ का पेज खुल जाएगा. यहां आपको आपके स्मार्टफोन से जुड़ी कई सारी खुफिया सेटिंग्स मिल जाएंगी. यहां आपको ‘नेटवर्किंग’ का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें ‘सिलेक्ट यूएसबी कन्फिगरेशन’ दिखाई देगा. आप इस ऑप्शन को जैसे ही खोलेंगे, आप देखेंगे कि एमटीपी ऑप्शन पहले से चुना हुआ होता है, आपको यहां ‘चार्जिंग’ को सिलेक्ट करना है.
इससे कैसे जल्दी चार्ज होगा स्मार्टफोन
आप सोच रहे होंगे कि इस ऑप्शन कोसिलेक्ट करने से ऐसा क्या खास फरक पड़ेगा कि फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा और फास्ट चार्जिंग तकनीक एक्टवेट हो जाएगी. अभी हमने जिस मीडिया ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एमटीपी) के डिफॉल्ट ऑप्शन को हटकर चार्जिंग को सिलेक्ट किया था, उससे फोन चार्ज करते समय उस ऑप्शन पर ज्यादा ध्यान देता है और उसे पहले रीड करता है. इस तरह चार्जिंग के ऑप्शन को चुनने पर फोन चार्जिंग को प्राथमिकता देगा और फोन को जल्दी चार्ज करेगा.
आपको बता दें कि इस तकनीक से आपका फोन जल्दी चार्ज तो हो सकता है लेकिन इसके अलावा भी आप कुछ साधारण-सी बातों का ध्यान रखकर अपने फोन की बैटरी को बचा सकते हैं. फोन को समय-समय पर अपडेट करना, चार्जिंग के लिए कंपनी का ही अडैप्टर इस्तेमाल करना, चार्जिंग के समय पर फोन को इस्तेमाल न करना और उन एप्स को बंद कर देना जिनका आप प्रयोग न कर रहे हों, कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपने फोन की बैटरी को बचा सकते हैं.