राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। कई कलेक्टर बदल जाने के बाद वर्तमान कलेक्टर एवं डीएम डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट बिल्डिंग के सामने वाले उजड़े उद्यान को ठीक तरह से संवारने पर ध्यान दिया। उन्होंने न केवल उद्यान को आकर्षक ढंग से संवारा,अपितु वहां नववर्ष 2023 के आज प्रथम कार्य दिवस पर गीत-संगीत व जलपान के साथ नूतन वर्षभिनंदन का कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक आयोजित किया। अब पतझड़ के इस मौसम में वहां बहार सी आयी मालूम पड़ रही है। रंग बिरंग के गुलाब फूल के नये पौधे रोपे गये हैं। वहीं पुराने पेड़ों के तने की उद्यान के अंदर के मार्गाें की रंगरोगन व रेडियम लाइट से सजावट देखती ही बनती है। उद्यान में पहले के बंद फव्वारे को नये सिरे से बनाकर चालू किया गया है। पर्यावरण संरक्षण के नारे लिखे प्रेरक फलक भी लगाये गये हैं। पंपहाऊस की भी सजावट की गई है। बगियां में पेंटिंग आर्ट के साथ सुदर सा शेड भी बनाया गया है। आज नूतन वर्ष अभिनंदन के कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण के साथ और भी लोग शामिल हुए। प्रायः सभी ने कलेक्टर के इन रचनात्मक प्रयासों की प्रशंसा की है।