नए साल की शुरुआत से ही लोगों को शेयर बाजार से काफी उम्मीदें हैं. बाजार में हर कारोबारी दिन हजारों शेयरों का कारोबार होता है. इस दौरान कई शेयर ऊपर जाते हैं, तो कई शेयर नीचे जाते हैं. वहीं बाजार में कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो लगातार अपने निवेशकों को फायदा पहुंचा रहे हैं, तो वहीं कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो लगातार अपने निवेशकों का पैसा डुबा रहे हैं. आज हम ऐसे ही एक शेयर की बात करने जा रहे हैं, जिसने करीब एक महीने तक निवेशकों का पैसा डूबा रखा है.
एमआरएफ
दरअसल, हम जिस कंपनी के शेयरों की बात कर रहे हैं उसका नाम MRF है. MRF के शेयर की कीमत भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा है. वहीं, पिछले एक महीने में एमआरएफ के शेयर में भारी गिरावट आई है. वहीं, पिछले एक महीने में एमआरएफ के शेयर में 6 हजार अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है.
6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
पिछले एक महीने में एमआरएफ के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. 5 दिसंबर 2022 को NSE पर MRF के शेयर का क्लोजिंग प्राइस 94673.70 रुपए था। हालांकि इसके बाद से शेयर में लगातार गिरावट आ रही है. वहीं, 4 जनवरी 2023 को यह शेयर 88 हजार से थोड़ा ऊपर कारोबार कर रहा है.
एमआरएफ शेयर की कीमत
4 जनवरी, 2023 को MRF के शेयरों ने NSE पर 88429.95 रुपये का बंद भाव दिया है. इसके साथ ही पिछले एक महीने में एमआरएफ के शेयर भाव में 6243.73 अंक (6.60%) की गिरावट देखी गई है. इससे निवेशकों को एक महीने में करोड़ों रुपए का नुकसान भी हुआ है.