UV Light Device: अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें आए दिन आपको भारी-भरकम कैश का लेनदेन करना पड़ता है तो जाहिर सी बात है इस बात की काफी संभावना रहती है कि आपको नकली नोट बढ़िया है क्योंकि कई बार कैश के साथ एक या दो नकली नोट आही जाती है और ऐसा सभी के साथ हो जाता है. आपके साथ ऐसा कुछ भी ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए हम आज एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जो नकली नोट को पलक झपक ने कितनी देर में पहचान लेता है.
कौन सा है यह डिवाइस
जिस डिवाइस के बारे में हम आपको बता रहे थे वह असल में एक यूवी लाइट वाला डिवाइस है जिसे फेक करंसी डिटेकटर डिवाइस कहते हैं. यह डिवाइस आकार में छोटा होता है. इस डिवाइस को आप कहीं पर भी ले जा सकते हैं और टेबल या फिर किसी बड़ी डेस्क पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह डिवाइस आपके काफी पैसे बचा सकता है और आप को बड़ा नुकसान होने से रोक सकता है. इस डिवाइस में किस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है इस बारे में आज हम आपको बताएंगे.
दरअसल इस डिवाइस में एक अल्ट्रावॉयलेट लाइट का इस्तेमाल किया जाता है जो नकली नोट पर जैसे ही पड़ती है उस नोट की असलियत सामने आ जाती है. जैसे ही अल्ट्रावॉयलेट लाइट करेंसी पर पड़ती है वैसे ही नोट चमकने लगती है और आप पता लगा सकते हैं कि यह असली है या नकली. अगर आप भी अपने छोटे बिजनेस या घर के लिए एक फेक करंसी डिटेक्टर डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो आप इसे अमेज़न से सिर्फ 1499 रुपए में खरीद सकते हैं.