मिथुन समेत इन 4 राशि वालों पर शनि हैं भारी, जानें आज का राशिफल

आज मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला राशि समेत सभी राशि वालों के लिए विशेष है.  आज शनि देव का दिन माना गया है. जनवरी माह में ही शनि राशि परिवर्तन कर रहे है. ग्रहों की चाल इस दिन आपके लिए क्या लेकर आ रही है? आइए जानते हैं..

मेष 
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को कल अपनी नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी. कल आपके पद में भी बढ़ोतरी होगी. अफसरों का सहयोग मिलेगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करेंगे. पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. संतान के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आपको परेशान करेगा, जिसके लिए आप काफी भागदौड़ भी करेंगे. माता-पिता का साथ मिलेगा.धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आपको आय के निम्न अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप काफी लाभ कमाएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

वृषभ 
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. व्यवसाय कर रहे जातक  अपने व्यवसाय में रुके हुए कार्यों को फिर से शुरू करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसके कारण वह काफी व्यस्त रहेंगे. नौकरी कर रहे जातक कल अपनी नौकरी में खुश नजर आएंगे. कल कोई नई नौकरी का ऑफर आ सकता है, जिसमें आय अधिक होगी.

मिथुन 
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को अपनी नौकरी में तरक्की देखने के लिए मिलेगी. कल ऑफिस के कार्य से कहीं बाहर भी जाना पड़ सकता है. कल आपकी जॉब में स्थान परिवर्तन होने के भी संकेत मिल रहे हैं, जो आपको बहुत ही सोच समझ कर लेने होंगे.

कर्क 
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. पारिवारिक जीवन की बात करें तो कल का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा. जीवन साथी के साथ कुछ अनबन देखने को मिलेगी, जो वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा समाप्त होगी. भाई, बहनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो सकती है, जिसमें आपको दोनों पक्षों को बैठकर सुनना बेहतर रहेगा.

सिंह 
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका ठीक-ठाक रहने वाला है. कल किसी भी व्यवसाय योजना को टालना ठीक नहीं है, नहीं तो आपको आगे चलकर परेशानी उठानी पड़ सकती है. परिवार में सुख शांति रहेगी. आपको सेहत का ध्यान रखना है. सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे.

कन्या 
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. कल आप अपने लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे. कल आप परिवार की जरूरतों के लिए कुछ खरीदारी करेंगे और अपने लिए भी कुछ खरीदारी अवश्य करेंगे.

तुला  
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. व्यवसाय के लिए समय बहुत ही बढ़िया है. कल व्यवसाय में आपको आय के निम्न अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमाएंगे और अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे.

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. जो लोग राजनीतिक क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, कल उनके लिए समय बहुत ही बढ़िया है. कल आपको कुछ सभाओं को संबोधित करने का मौका मिलेगा. सभी लोग आपकी बातों से काफी खुश नजर आएंगे.

धनु 
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातक कल अपनी नौकरी में परिवर्तन से काफी खुश नजर आएंगे क्योंकि आय में वृद्धि होगी. कल आप को वाहन सुख भी मिलेगा. जो कानूनी कार्य काफी लंबे समय से चल रहे थे, वह कल पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं. कल आपको आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमाएंगे.

मकर 
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. कल आपकी पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. कल आपको आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे. कल आपको कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम करना होगा, तभी आप अपने कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे.

कुंभ 
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखदायक रहने वाला है. कल आपको अपने व्यवसाय में तरक्की देखने को मिलेगी. व्यवसाय में नवीन कार्य आरंभ होंगे, जिससे आप काफी व्यस्त रहेंगे. कल आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देंना होगा. स्वास्थ्य में चल रहा उतार-चढ़ाव परेशान करेगा.

मीन 
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल के दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा. सभी क्षेत्रों से कुछ ना कुछ शुभ समाचार सुनने को मिलता रहेगा. जो लोग राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, कल उनके लिए बहुत ही अच्छा है. कल आपकी आय में भी वृद्धि होगी. आप नौकरी के साथ-साथ कोई साइड काम भी कर सकते हैं.

error: Content is protected !!